इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करें ?


दोस्तों आजकल हर कोई इंटरनेट का प्रयोग करता है । पर कभी काल ऐसा होता कि आप कहीं चले जाते हो और आपका नेट नहीं चलता है । तो वहां पर जांच कर सकते हो की इस जगह पर इंटरनेट की कितनी प्राप्ति होती है उस एरिया का इंटरनेट स्पीड जांच कर सकते हो । अगर आप अपने मोबाइल में किसी टेलीकॉम कंपनी के सिम जैसे Jio, Airtel, Vodafone, Idea डाल रखे हैं तो उसका भी चेक कर पाएंगे और अगर आप अपने मोबाइल में किसी दूसरे मोबाइल के Wi-Fi या फिर कोई Wi-Fi Hotspot से कनेक्ट कर रखे हैं तो उसका स्पीड भी चेक कर पाएंगे। मैं आपको जो भी बताने वाला हूं । ये कार्यक्रम ऑनलाइन होने वाला है ।  जो स्टेप आपको नीचे मिलेंगे सभी को फॉलो करना होगा ।

• Internet speed जांच करने के लिए आपको एक android apk की जरुरत पड़ने वाली है जिसको डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको डाउनलोड बटन दिखाई देगा।  दोस्तो यह एप्लीकेशन आप play store से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं । इस ऐप चालू करना होगा उसके बाद आपको डायरेक्ट इंटरनेट स्पीड बता देगा । आप इसे बिना परमिशन दिए प्रयोग कर सकते हैं । यह ऐप आपसे एक भी परमिशन नहीं लेगा।  यह एप्लीकेशन बहुत ही प्रसिद्ध है ।

• अगर दोस्तों ऐप आपको इस्तमाल नहीं करना है तो आप उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इंटरनेट स्पीड जांच कर सकते हैं । उस वेबसाइट का नाम android एप्प का ही नाम है । ऐप के नाम के बाद में .com लगाकर आपको सर्च कर देना होगा । उस को वेबसाइट खोलने पर बिल्कुल उस ऐप की तरह देखने को मिलता हैं ।