आप अगर एक नई वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं और ऐसे में नहीं जानते कि किस प्रकार से एक वेबसाइट बनाई जाती है ऐसे में आपको हमारी यह पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हमारी यह पोस्ट के माध्यम से HOSTING KYA HAI? और कितने प्रकार की होती है इसकी संपूर्ण जानकारी देंगे ।

एक बात आपको समझना होगा कि किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बनाने के लिए DOMAIN और HOSTING की जरूरत होती है क्योंकि यह दोनों ही सबसे ज्यादा जरूरी होती है जिससे की वेबसाइट बनाई जा सकती है । हम यहां पर आपको पूरी जानकारी देंगे कि HOSTING KYA HAI? और यह कितने ज्यादा जरूरी होती है और किस प्रकार से आप अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग को कहां से खरीद सकते हैं और कितने पैसे लगेंगे इसकी भी जानकारी देंगे । इसके अलावा वेबसाइट बना रहे हैं ऐसे में कौन सी होस्टिंग को खरीदना चाहिए क्योंकि होस्टिंग काफी ज्यादा अलग-अलग प्रकार की होती है इसलिए इन सब बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है और हम यहां पर इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी देंगे ।

जितने भी वेबसाइट आप ने इंटरनेट पर देखी है या फिर आप दिन में उन्हें वेबसाइट को अपने डिवाइस में ओपन करते हैं उनसे भी को होस्टिंग की जरूरत रहती है क्योंकि इसके बिना कोई भी वेबसाइट इंटरनेट पर ओपन नहीं हो सकती । यहां पर हम HOSTING KYA HAI? और कितने प्रकार की होती है इसके अलावा भी यह भी बताना चाहते हैं कि अगर आपको और भी वेबसाइट से संबंधित जानकारी की जरूरत हो ऐसे में हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्ट पढ़ सकते हैं | 

HOSTING KYA HAI ?

होस्टिंग एक प्रकार से सर्वर होता है इसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को सबसे ज्यादा आसान तरीके से बना सकते हैं क्योंकि जब भी आप कोई वेबसाइट बनाते हैं तो उसमें काफी ज्यादा कंटेंट को अपलोड करने की जरूरत होती है और उस सारे कंटेन को अपलोड करने के लिए ही होस्टिंग की जरूरत होती है । ऐसे में जब भी आप से बनाते हैं उस समय सबसे पहले होस्टिंग को लेने की जरूरत होती है जहां पर आपका सारा कंटेंट अपलोड रहेगा, क्योंकि आपकी वेबसाइट को इंटरनेट पर कोई भी ओपन कर सकता है इसलिए आप का कंटेंट जहां पर भी अपलोड हो हमेशा चालू रहना चाहिए । इसीलिए हम जो है होस्टिंग को अपनी वेबसाइट के लिए खरीदते हैं जहां पर सर्वर हमेशा 24 घंटे काम करते रहते हैं जिसकी वजह से कोई भी कभी भी वक्त हमारी वेबसाइट को इंटरनेट के माध्यम से ओपन कर पाता है ।

अब अगर वेबसाइट के लिए होस्टिंग को खरीदना चाहते हैं उसके लिए इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट है जैसे कि BIGROCK, GODADDY, HOSTINGER इन जैसे और भी काफी सारी वेबसाइट है जिनके माध्यम से आपको अपनी वेबसाइट के लिए HOSTING को खरीद सकते हैं |

TYPES OF HOSTING

Virtual private server (VPS) hosting

एक VPS होस्टिंग योजना एक साझा सर्वर और एक समर्पित सर्वर के बीच अंतिम मध्य मैदान है। यह उन वेबसाइट स्वामियों के लिए आदर्श है जिन्हें अधिक नियंत्रण की आवश्यकता है, लेकिन जरूरी नहीं कि उन्हें एक समर्पित सर्वर की आवश्यकता हो।

Dedicated server hosting

समर्पित होस्टिंग वेबसाइट मालिकों को उस सर्वर पर सबसे अधिक नियंत्रण देती है जिस पर उनकी वेबसाइट संग्रहीत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सर्वर विशेष रूप से आपके द्वारा किराए पर लिया गया है और केवल आपकी वेबसाइट ही उस पर संग्रहीत है।

इसका मतलब है कि आपके पास पूर्ण रूप और व्यवस्थापक पहुंच है इसलिए आप सुरक्षा से लेकर आपके द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेटिंग सिस्टम तक सब कुछ नियंत्रित कर सकते हैं।

Cloud hosting

क्लाउड होस्टिंग प्रौद्योगिकी उद्योग का वर्तमान मूलमंत्र है। वेब होस्टिंग के संबंध में, इसका मतलब है कि कई कंप्यूटर एक साथ काम कर रहे हैं, संयुक्त कंप्यूटिंग संसाधनों का उपयोग करके एप्लिकेशन चला रहे हैं। यह एक होस्टिंग समाधान है जो एक नेटवर्क के माध्यम से काम करता है और कंपनियों को एक उपयोगिता की तरह कंप्यूटिंग संसाधन का उपभोग करने में सक्षम बनाता है। यह उपयोगकर्ताओं को अपने स्वयं के कंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे के निर्माण और रखरखाव के बिना उतने संसाधनों को नियोजित करने की अनुमति देता है जितनी उन्हें आवश्यकता होती है।

जिन संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है वे कई सर्वरों में फैले हुए हैं जिससे सर्वर की खराबी के कारण किसी भी डाउनटाइम की संभावना कम हो जाती है।

निष्कर्ष 

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से HOSTING KYA HAI? TYPES OF HOSTING के बारे में सफलतापूर्वक पूरी जानकारी प्रदान की है जिससे कि हमें उम्मीद है कि हमारी यह जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगी फिर भी सवाल है अगर आपके इस पर आर्टिकल से संबंधित तब आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं ।